गुरु नानक देव जी

गुरु नानक देव जी

 

महत्वपूर्ण जानकारी

=> गुरु नानक देव जी का जन्म 15 अप्रैल, 1469 ई. में दिल्ली सल्तनत के लाहौर प्रान्त के ‘राय भोई की तलवंडी’ (वर्तमान में ननकाना साहिब,पंजाब, पाकिस्तान) गाँव में हुआ था।

=> गुरु नानक देव जी के पिता का नाम कल्याणचंद राय ( महत्ता कालू ) था और माता का नाम त्रिप्ता देवी था।

=> गुरु जी का परिवार खत्री ब्राह्मणों के वेदी गोत्तर से है।

=> गुरु जी का नाम कुल पुरोहित हरदयाल पंडित जी ने रखा था।

=> गुरु नानक देव जी की बहन का नाम नानकी था।

=> महत्ता कालू जी तलवंडी के मुस्लिम राजपूत जमींदार राय बुलार भाटी के यहाँ पटवारी का काम करते थे।

=> राय बुलार एक विनम्र एवं संत व्यक्ति थे। आगे चलकर राय बुलार गुरु नानक देव जी के पहले शिष्य बनें और साथ ही अपने हिस्से की आधी जमीन 18,000 एकड़ गुरु जी को भेंट/दान कर दी। इस जमीन का ज्यादातर हिस्सा आज भी ननकाना साहिब ट्रस्ट के अधीन है।

=>

Scroll to Top