15वीं शताब्दी के उत्तरार्ध में भारत के उत्तरी भाग में ‘सिख धर्म’ का उदय हुआ। सिख धर्म की स्थापना ‘गुरु नानक देव जी’ ने की थी। सिख धर्म उद्भव एवं प्रसार भक्ति आंदोलन और हिंदू धर्म के वैष्णव मत से प्रभावित था। पंजाबी भाषा में ‘सिख’ शब्द का अर्थ ‘शिष्य’ से है। सिख ईश्वर के वे शिष्य हैं जो 10 सिख गुरुओं के लेखन और शिक्षाओं का पालन करता है।
नीचे 10 सिख गुरुओं के नाम लिखे हुए हैं। आप जिस भी सिख गुरु के बारे में जानना चाहते हैं, उस सिख गुरु नाम के ऊपर क्लिक करें।